समालोचन : १

11/23/2013
0 comments






एकाग्र : (१) इक़बाल हिन्दुस्तानी (कविता पाठ- सम्मान और संवाद)








नगर के वरिष्ठ पत्रकार और कवि इकबाल हिंदुस्तानी को बीती रात साहू जैन डिग्री के कालेज के प्रोफेसर डा. अरूण देव के आवास हिमालयन कालोनी के ‘आत्मदीप भवन’ में समालोचन मंच द्वारा उन की लेखनी और कविताओ के लिये उन्हे शाल ओढा कर व प्रतीक चिंन्ह देकर सम्मानित किया गया. वही एकल कवि के रूप में उपस्थित श्रोताओ की मौजूदगी में उन्होने अपनी एक दर्जन से अधिक कविताओं व गजलों का काव्य पाठ भी किया . कविता पाठ के बाद नगर के कवि शायरो ने उन की कविताओ और गजलो पर एक परिचर्चा में भी भाग लिया और आज के साहित्य और उनके लेखन की समीक्षा व समालोचना की.  विगत 18 अक्तूबर 2013 को प्रवक्ता डॉट काम द्वारा इकबाल हिंदुस्तानी को उन की निर्भीक, निष्पक्ष और प्रगतिशील लेखन के लिये दिल्ली  में वरिष्ठ पत्रकार व जनसत्ता के पूर्व संपादक श्री रहुल देव ने उन्हे प्रवक्ता सम्मान देकर सम्मानित किया था. समालोलन मंच नजीबाबाद द्वारा इस कार्यक्रम के आरम्भ में स्मृति शेष के अंर्तगत देश के वरिष्ठ साहित्यकारों राजेंद्र यादव, परमानंद श्रीवास्तव, के.पी. सक्सेना और विजयदान देथा को श्रद्वां सुमन अर्पित किया गया. नन्ही अदिति के  कविता पाठ से कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया. डा. अरूण देव द्वारा समालोचन मंच की स्थापना और आवश्यकता और उस की भूमिका पर प्रकाश डाला गया . इसके साथ ही अरूण देव ने सम्मानित शायर इक़बाल  हिंदुस्तानी का जीवन परिचय और उनकी अब तक की उपलब्धियों व उनको दिये गये पुरस्कार एवं सम्मानों पर चर्चा की.    कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ रचनाकार डा. प्रेम चंद जैन  ने कहा कि ऐसे आयोजनो का होना हिंदी साहित्य और हिंदी साहित्यकारो के लिये बेहद जरूरी है ऐसे आयोजनो से एक ओर जहाँ साहित्यकारों को ऊर्जा मिलती है वही हिंदी साहित्य और लेखन को को भी गति मिलती है. उन्होने कहा कि काफी दिनो से नजीबाबाद का हिंदी साहित्य सुस्त पडा था समालोचन मंच को मैं बधाई देना चाहॅूगा कि उस ने ये आयोजन कर नजीबाबाद के हिंदी साहित्य को गति प्रदान की. इकबाल हिंदुस्तानी के कविता पाठ के बाद उन की गजलो, कविताओ और उन के जीवन पर आयोजित परिचर्चा में वरिष्ठ कवि इंद्रदेव भारती, कवि बलबीर सिॅह वीर, कवि राजेद्र त्यागी, के.एस.तूफान, डा.अरूण देव मनोज त्यागी, रंजन वैश्य, जलीस नजीबाबादी, मास्टर एम.जफर, शादाब जफर’’शादाब शुभम त्यागी, मृदुला त्यागी, निशा अग्रवाल, सतेंद्र गुप्ता, लोकदल के नेता शरीफ अहमद, जिया अन्सारी, नगर पालिका के पूर्व मेम्बर इरशाद अहमद, मास्टर दिलदार अहमद, मनसूर खान नीरज सिंघल,, बलराम राजवंशी, शिव कुमार अग्रवाल आदि ने भाग लिया.  संचालन एम. दानिश सैफी ने किया.
________
शादाब ज़फर शादाब

और जानिएं »
 

2021 : विष्णु खरे स्मृति सम्मान : आलोचना और अनुवाद

2021 में यह सम्मान आलोचना और अनुवाद के क्षेत्र मे 2018 , 19 , 20 तक प्रकाशित रचनाओं को प्रदान किया जाएगा.

चयन में आपका स्वागत है

Powered By Blogger